Roorkee Crime News: रूड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 जुलाई को बारात आनी थी, मगर शादी के दिन न ही दूल्हा नहीं पहुंचा और न ही बारात आई. वहीं दुल्हन के परिजनों की मानें तो दूल्हे के परिजनों ने ग्यारह लाख रुपए कैश और एक कार की मांग की थी, उन्होंने देने में असमर्थता जताई तो सारी बातें तय होने के बाद भी बारात नहीं आई. वहीं अब पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जबकि दहेज के मामले को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एक कार और 11 लाख रुपये कैश की मांग
आपको बता दें कि पिरान कलियर थाने में आसफ नगर ग्रंट निवासी एक परिवार ने अपनी बेटी का विवाह ग्राम डालुवाला खुर्द में तय किया था. विवाह तय करने के बाद, सगाई में एक लाख 51 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी दुल्हन पक्ष के परिवार ने दिए. इसके बाद विवाह से ठीक एक दिन पहले दूल्हा पक्ष दहेज की मांग करने लगा. दुल्हन पक्ष के परिजनों का आरोप है कि दूल्हा और उसके परिवार वाले एक कार और 11 लाख रुपये कैश की मांग को लेकर अड़ गए और दहेज देने पर ही बारात लाने की बात करने लगे.
शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं
दहेज देने में लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो दूल्हा पक्ष बारात लेकर नहीं आए. इधर विवाह की सारी तैयारियां हो चुकी थीं, बारात आने का दुल्हन इंतज़ार करती रही लेकिन बारात नहीं आई. बारात नहीं आने पर दुल्हन की हालत खराब हो गई और गांव में बरात नहीं आने से परिजनों में मायूसी छा गयी. पीड़ित दुल्हन के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हे समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी. पुलिस
वहीं सीओ रुड़की ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही दूल्हे की गुमशुदगी बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास 35 श्रद्धालु रास्ते में फंसे, बिजनौर में परिजन चिंतित