Roorkee News: गंगनहर में हाथों को रस्सी बांधकर युवक और युवती ने लगाई छलांग, जल पुलिस ने ऐसे बचाई जान
Uttarakhand News: युवक और युवती के गंगनहर में कूदने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंचे जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ.
![Roorkee News: गंगनहर में हाथों को रस्सी बांधकर युवक और युवती ने लगाई छलांग, जल पुलिस ने ऐसे बचाई जान Roorkee Youth and Girl Jumped into Gangnahar Jal Police rescued both of them ANN Roorkee News: गंगनहर में हाथों को रस्सी बांधकर युवक और युवती ने लगाई छलांग, जल पुलिस ने ऐसे बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/0cce9354221e3f602159d6513ce79b5e1695791784452125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Youth and Girl Jumped into Gangnahar: रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. सोलानी पार्क के पास युवक-युवती ने हाथों को रस्सी से बांधकर गंगनहर में छलांग लगा दी. घटना की सूचना जल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल बाहर निकाला गया. गंगनहर की लहरों से निकालकर दोनों को रुड़की के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दोनों खतरे से बाहर हैं.
गंगनहर में कूदकर जान देने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर युवक और युवती सोलानी नदी के पुल पर पहुंचे. चश्मदीदों ने बताया कि दोनों ने आपस में हाथों को रस्सी से बांधा और अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. युवक और युवती को गंगनहर में डूबता देख लोगों ने सूचना जल पुलिस चौकी दी. जल पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गंगनहर में डूबने से बचा लिया गया.
जल पुलिस ने युवक और युवती को बचाया
जल पुलिस के जवानों ने बताया कि गंगनहर से निकाले जाने के बाद भी दोनों के हाथ रस्सी से आपस में बंधे हुए थे. बड़ी घटना नहीं घटने से जल पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. इलाज के लिए दोनों को ई-रिक्शा के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचा गया. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों के इलाज से दोनों की हालत खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहनेवाली है. युवक अन्य प्रदेश का बताया गया है. पुलिस दोनों के गंगनहर में डूबकर जान देने की वजह का पता लगा रहा है. रुड़की में युवक-युवती के जान देने की कोशिश से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)