UP Election 2022: बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद विधायक रोशल लाल वर्मा बोले- 5 साल से महसूस कर रहा था घुटन
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि वो पिछले 5 साल से घुटन महसूस कर रहे थे और जल्द समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपने इस्तीफे को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि वो पिछले पांच साल से पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे. क्योंकि जब भी उन्होंने गरीबों और मजदूरों की आवाज उठाई तो यहां के मंत्री हर काम में अड़ंगा लगाते रहे. उन्होंने कहा कि वो भी जल्द से जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.
इस्तीफे के बाद रोशनलाल वर्मा का बयान
शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने मंगलवार को ही मौर्या के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था. रोशनलाल ने कहा कि बीजेपी के जिले से लेकर प्रदेश तक कोई भी उनकी बात सुनने वाला नहीं था और पार्टी में तानाशाही चलती थी. जबकि इसके विपरीत समाजवादी पार्टी गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों की पार्टी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पांच साल तक इस पार्टी में घुटन महसूस करता रहा, क्योंकि यहां के एक मंत्री ने उनके हर काम में अड़ंगा लगाया. जब-जब मैंने गरीबों मजदूरों की आवाज उठाई तो उसे दबा दिया गया, इसलिए अब मैं समाजवादी पार्टी में शामिल होकर काफी खुश हूं’’ उनका इशारा यूपी के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की ओर था.
अखिलेश की सरकार बनने का दावा
रोशनलाल ने कहा कि वो तिलहर विधानसभा सीट से ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया इस बार अखिलेश की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, ‘‘जिले में दो कैबिनेट मंत्री और तीन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं और मैं तीन बार विधायक रह चुका हूं, हमें कुछ न बनाते, परंतु हमारे अधिकारों का हनन तो न करते, बीजेपी सरकार ने पूरे पांच साल तक हमारे अधिकारों का हनन किया गया’’
ये भी पढ़ें-