UP News: हिंदू युवती से शादी के लिए रोशन अली बना रोशन लाल, दिल्ली में लिए सात फेरे, हरदोई में फिर किया निकाह
Hardoi News: हरदोई निवासी रोशल अली पुत्र नसरुद्दीन दिल्ली में मंदिर के पास फूल माला बेचने का काम करता था. बताया जाता है कि रोशन अली की मुलाकात दिल्ली की रहनेवाली हिंदू युवती से हो गई.
UP News: हरदोई जिले में धर्म बदलकर शादी करने का अनोखा मामला सामने आया है. आरोप है कि रोशन अली ने रोशन लाल बनकर हिंदू युवती के साथ दिल्ली में सात फेरे लिए. आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद रोशन लाल उर्फ रोशन अली ने हिंदू युवती से निकाह कर लिया. मामला हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र का है. हिंदूवादी संगठनों को भनक लगने पर जमकर हंगामा हुआ. मामला पुलिस तक पहुंच गया. हिंदूवादी संगठनों ने शादी पर आपत्ति जताई थी. विवाद बढ़ता देख पुलिस दोनों को थाने लेकर आ गई. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से शादी के लिए साजिश रची.
शादी के लिए रोशन लाल बना रोशन अली
उमरापुर मजरा रामपुर निवासी रोशल अली पुत्र नसरुद्दीन दिल्ली में मंदिर के पास फूल माला बेचने का काम करता था. बताया जाता है कि रोशन अली की मुलाकात दिल्ली की रहनेवाली हिंदू युवती से हो गई. मुलाकात के बाद दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चलने लगा. शादी की नौबत पहुंचने पर दोनों का धर्म आड़े आ गया. अलग-अलग धर्म होने की वजह से युवती के परिजनों को आपत्ति थी. परिजन मुस्लिम युवक से बेटी की शादी के खिलाफ थे. ऐसे में रोशन अली ने धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया.
हिंदू युवती से निकाह करने पर मचा हंगामा
रोशन अली हिंदू प्रेमिका से शादी के लिए रोशन लाल बन गया. धर्मांतरण के बाद उसने हिंदू रीति-रिवाज से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ समय बाद गांव वापस आने पर रोशन लाल को दोबारा परिजनों के कहने पर धर्म बदलना पड़ा. बुधवार को उसने रोशन अली बनकर युवती से निकाह कर लिया. भनक लगने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने दोनों को थाने पर बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू युवती से निकाह करने वाले रोशन अली पर कार्रवाई की मांग की है.