Haridwar News Today: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जिला कारागार से शुक्रवार देर रात दो कैदी फरार हो गए. जिससे जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फरार होने वाले कैदियों में पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं.
पंकज को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन था. इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और प्रशासन की कार्यप्रणाली की आलोचना हो रही है.
सुरक्षा में अनदेखी करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, जेल में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था और इसी दौरान यहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य के लिए एक सीढ़ी का उपयोग हो रहा था, इसी सीढ़ी का इस्तेमाल कैदियों ने चारदीवारी को पार करने में इस्तेमाल किया.
शुक्रवार रात जब अधिकांश जेलकर्मी रामलीला के आयोजन में व्यस्त थे, उसी समय इन दोनों कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे.
खासकर जब जेल परिसर में एक सार्वजनिक आयोजन के साथ निर्माण कार्य दोनों साथ हो रहा था. रामलीला के दौरान सुरक्षा की अनदेखी और निर्माण कार्य की निगरानी की कमी से यह घटना घटित हुई.
पुलिस ने शुरू की तलाश
जेल प्रशासन को जैसे ही कैदियों के फरार होने की सूचना मिली, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने दोनों कैदियों की तलाश के लिए हरिद्वार जिले और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार कैदियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.
जेल सुरक्षा की होगी जांच
फरार हुए कैदियों में से पंकज हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था, जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी था. ऐसे में इनके फरार होने पर जेल सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
फिलहाल जेल प्रशासन ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेल की सुरक्षा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पूरे जिले में अलर्ट
पुलिस और प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हो गया है, पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस टीमें हर संभव प्रयास कर रही हैं कि दोनों कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
जेल के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैदियों ने कैसे और कब भागने की योजना बनाई थी.
ये भी पढ़ें: अमन हत्याकांड: शैलेन्द्र सिंह समेत 3 पुलिसकर्मियों पर FIR, मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या किया दावा