Agra News: आगरा की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर रूट डायवर्ट किया गया है. एमजी रोड पर अगले तीन महीने के लिए यातायात में बदलवा किया गया है जिसके जिसके चलते अब भारी वाहन एमजी रोड पर नहीं चल सकेंगे. महात्मा गांधी रोड पर बुधवार से यातायात में बदलाव लागू हो जाएगा. यातायात में बदलाव के चलते कार बाइक ही एमजी रोड पर निकल सकेंगे जबकि सिटी बस का संचालन बंद रहेगा. रूट डायवर्ट के चलते हल्के वाहन ही निकल सकेंगे जबकि भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा. 


आगरा के एमजी रोड पर यातायात पर बदलाव मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य की वजह से है. बुधवार से सेंट जॉन्स चौराहे से राजा की मंडी चौराहे के बीच में मेट्रो स्टेशन के निर्माण का कार्य शुरू होगा जिसके चलते सड़क के दोनो ओर केवल केवल 5 - 5 मीटर ही जगह ही बचेगी और केवल हल्के वाहन ही निकल सकेंगे. बड़े वाहन, राजकीय वाहन, ई रिक्शा, ऑटो परिवर्तित मार्ग से होकर जायेंगे.


तोड़े जाएंगे डिवाइडर
मेट्रो के कार्य के चलते एमजी रोड के डिवाइडर को तोड़ा जाएगा और नया बनाया जाएगा जिसके बाद ही हल्के वाहन निकल पाएंगे. मेट्रो कार्य के चलते इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्ट-सेंट जॉन्स चौराहे से राजा मंडी तक केवल हल्के वाहन ही निकल सकेंगे, एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से भारी वाहन राजा मंडी की ओर नही जायेंगे, सेंट जॉन्स हरिपर्वत की ओर जाने वाले वाहन सुभाष पार्क से होकर पचकुइया की और डायवर्ट रहेंगे, हरिपर्वत से आगे जाने वाले वाहन देहली गेट से लोहा मंडी होते हुए पचकुईया की ओर से जायेंगे.


एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि आगरा कॉलेज मैदान पर मेट्रो के टनल का कार्य पूरा हो चुका है, 7 अगस्त से एलिवेडेड मेट्रो का कार्य शुरू होगा जिसके चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. सेंट जॉन्स से लेकर राजा मंडी तक सड़क के 55 मीटर हिस्से को 5 - 5 मीटर कर दिया जाएगा, जिसके बाद कार और दोपहिया वाहन ही निकल पाएंगे. सेंट जॉन्स और एमरजेंसी कट से मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा. यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए 120 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिसमे 16 यातायात उप निरीक्षक, 35 आरक्षी , 70 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे. रूट डायवर्ट होने से शहर वासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की जाएगी. लोगो की असुविधा को देखते हुए साइन बोर्ड भी लगाए जायेंगे.


ये भी पढ़ें: लखनऊ: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला पति-पत्नी का शव, जांच पड़ताल जारी