G20 Summit 2023: जी20 सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरा देश तैयार है. एक ओर देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में जी20 समिट को लेकर सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. जिसके चलते डीएनडी फ्लाईओवर से जुड़े कई मार्गों पर बिजली लाइट लगाने का काम किया जाएगा और कुछ मार्ग उसके चलते बंद रहेंगे.
नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि आज डीएनडी टोल से ग्रेटर नोएडा की ओर उतरने वाले लूप पर पोल से लाईट बदलने का काम किया जाएगा. यह काम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाना है. इसके चलते सभी वाहनों का डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर उतरने वाले लूप-वे पर यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा.
डीएनडी से चिल्ला रेड लाइट तक रहेगा बंद
जिस दौरान वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं. डीएनडी से चिल्ला रेड लाइट होकर मयूर विहार दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात आश्रम की ओर से आकर डीएनडी टोल से मयूर विहार की ओर जाने वाले मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
सेक्टर 15 के लिए अपनाएं यह मार्ग
वहीं डीएनडी से सेक्टर 15, 15ए, नोएडा की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी टोल से रजनीगंधा चौक जाकर चौक से बाएं मुड़कर डीएससी रोड से गन्तव्य की ओर जा सकेगा. डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी टोल से रजनीगंधा चौक से यू-टर्न लेकर सेक्टर-16ए उतरने वाले लूप से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
यातायात हेल्प लाइन नंबर से मिलेगी मदद
इसके साथ ही डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा. आपातकालीन वाहन को जरूरत के मुताबिक गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा. यातायात में असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जा सकता है.