शाही शादी में पहुंचे मेहमानों को हेलीकॉप्टर से कराये जा रहे हैं बद्री विशाल के दर्शन
शाही शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे की शादी हो चुकी है। वहीं गुप्ता बंधुओं ने अपने मेहमानों को बद्री विशाल के दर्शन के लिये हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है।
![शाही शादी में पहुंचे मेहमानों को हेलीकॉप्टर से कराये जा रहे हैं बद्री विशाल के दर्शन Royal wedding Gupta brothers arrange helicopter to visit badrinath शाही शादी में पहुंचे मेहमानों को हेलीकॉप्टर से कराये जा रहे हैं बद्री विशाल के दर्शन](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/06/22174826/auliweding-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चमोली, एबीपी गंगा। चमोली में स्थित विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा औली में जहां गुप्ता बंधुओं के बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका के साथ हो चुकी है। लेकिन गुप्ता बन्धुओं में छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी आज औली में होगी। जिसको लेकर वैडिंग डेस्टिनेशन कंपनी ई फैक्टर के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
औली में हो रही 200 करोड़ की लागत से शाही शादी को लेकर जहां स्थानीय लोगों में उत्साह है। वहीं शादी में पहुंचे गुप्ता बंधुओ के विदेशी मेहमानों को भी औली की वादियां खूब भा रही है। गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पर जहां पूरे देश की नजर है। वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर चमोली जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने भी औली में डेरा डाला हुआ है। शादी में हो रहे प्रदूषण की रिपोर्ट औली में प्रशासन की टीम के द्वारा हाईकोर्ट को भेजी जा रही है ।
शाही शादी में शिरकत करने मेहमानों को गुप्ता बंधुओ की ओर से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन भी करवाये जा रहे हैं। मेहमानों को जोशीमठ स्थित रविग्राम हैलीपेड से भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा जा रहा है। जिसको लेकर भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को गुप्ता बंधुओ के द्वारा फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। आज औली में आयोजित होने वाली अतुल गुप्ता के बेटे की शादी में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं ,जबकि अजय गुप्ता के बेटे की शादी में कैटरीना कैफ, रैप सिंगर बादशाह ,आचार्य बालकृष्ण, सहित कई हस्तियां औली पहुंची थी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)