कौशांबी. यूपी के कौशांबी में भरवारी रेलवे स्टेशन में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक महिला को बचाने के चक्कर में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसे में महिला के पैर में गंभीर चोटें लगी हैं. हिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. सिपाही की मौत की खबर परिजनों को हुई तो उनके परिवार में कोहराम मच गया. परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए.
ट्रेन की चपेट में आने हुई मौत
यूपी के देवरिया जनपद के थाना खुखुनदू ग्राम परशिया मिश्र निवासी ज्ञानचंद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) में सिपाही के पद पर कार्यरत था. इन दिनों उनकी तैनाती भरवारी आरपीएफ चौकी में थी. प्रतिदिन की तरह वह बीती रात को ड्यूटी पर था. इसी दौरान एक महिला रेलवे ट्रैक पार करने लगी. अचानक प्रयागराज की तरफ से एक ट्रेन आ गई. महिला को ट्रेन आने की जानकारी नहीं हो सकी, जिसके कारण ज्ञान चंद्र महिला को बचाने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़कर पहुंच गया.
बहादुरी की मिसाल
बहादुर सिपाही ज्ञान चंद्र ने महिला को धक्का मारकर ट्रैक से बाहर कर दिया, लेकिन वह खुद को नहीं बचा सका. ट्रेन की चपेट में आने से उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए. मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला के पैर में चोट लगी है. हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने आरपीएफ के जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. महिला निर्मला देवी मिर्जापुर जनपद की निवासी बताई जा रही है. महिला के अनुसार वह सिराथू रेलवे स्टेशन पर उतरकर कड़ा धाम शीतला माता के दर्शन के लिए जाना चाहती थी. अंधेरा होने के कारण उसे सिराथू स्टेशन आने की जानकारी नहीं हो सकी थी. इसलिए वह भरवारी में ही उतर गई थी.
इसे भी पढ़ेंः
यूपीः आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया कमिश्नर
Sasikala Quits Politics: तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति छोड़ी