कॉन्सटेबल बना देवदूत, ट्रेन में फंसे बाप-बेटे को खींच कर बचाया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सहारनपुर में आरपीएफ के कॉन्सटेबल ने बहादुरी दिखाते हुये एक बाप-बेटे की जान बचाई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
सहारनपुर, एबीपी गंगा। सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां स्टेशन पर एक बाप-बेटे चलती हुयी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन संभल नहीं पाए और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बेटे का पैर फंस गया। वहीं स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के एक सिपाही ने उनको भागकर प्लेटफार्म पर खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गयी। यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आपको बता दें कि सहारनपुर में बुधवार को जब दिल्ली से जालंधर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जब रेलवे स्टेशन से चली तो एक बाप-बेटे ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। ट्रेन में चढ़ते समय बाप और बेटे दोनों फिसल गये जिसमे से बाप को स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने खींचकर बचा लिया वहीं उसका 12 वर्षीय बेटा पैर फिसल जाने के कारण प्लेटफोर्म और ट्रेन के बीच गिर गया। कांस्टेबल प्रमोद ने भागकर गार्ड से कहकर ट्रेन को रुकवाया जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। जब बच्चे को बाहर निकाला गया तो बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह पूरा वाकया रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वहीं स्टेशन पर मौजूद जिसने भी यह हादसा देखा उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी।