UP North Eastern Railway : पूर्वोत्तर रेलवे आरपीएफ और अपराध शाखा ने जून माह में ई-टिकट दलालों, रेलवे टिकट के अवैध धंधे लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरपीएफ और अपराध शाखा ने 5 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन की गिरफ्तारी वाराणसी और एक की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है. चारों के पास से 1.94 लाख रुपए कीमत के 40 अवैध टिकट बरामद किए गए हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 21 जून को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/प्रयागराज रामबाग एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी स्टाफ द्वारा बरौत बाजार (भीटी)/प्रयागराज के एक व्यक्ति रेलवे को ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर 6 व्यक्तिगत आईडी से बने 22,625 रुपए कीमत के 10 अदद यात्रा शेष ई-टिकट बरामद किए गए हैं. 9,652 रुपए कीमत के 6 अदद यात्रा समाप्त ई-टिकट के साथ गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/प्रयागराज रामबाग पर मामला पंजीकृत किया गया.
7 जून को बनारस में
7 जून 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/बनारस एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से वसुंधरा रेलवे कालोनी के सामने से रेलवे टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के 3 टिकट दलालों के पास से 1,71,935 रुपए कीमत के 30 अदद यात्रा शेष तत्काल काउंटर आरक्षित टिकट बरामद होने पर गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/बनारस पर मामला पंजीकृत किया गया.
23 जून को रेलवे सुरक्षा बल/छपरा स्टाफ, अपराध आसूचना शाखा/छपरा एवं रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम, छपरा की संयुक्त टीम द्वारा छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से 2 व्यक्तियों के पास से यात्रियों के चोरी किए हुए 04 अदद विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया.
15 जून को देवरिया
15 जून को निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/देवरिया सदर एवं निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस/देवरिया सदर द्वारा देवरिया सदर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से 3 व्यक्तियों के पास से 32 बोर का 1 अदद रिवाल्वर, 6 कारतूस, 3 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर राजकीय रेलवे पुलिस/देवरिया सदर एवं राजकीय रेलवे पुलिस/भटनी में पूर्व में दर्ज मामले को ज्ञात किया गया.
20 जून को मंडल सुरक्षा नियंत्रक कक्ष/वाराणसी की सूचना पर गाड़ी संख्या 12554 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी से यात्री का छूटा एक ट्राली बैग एवं झोला प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/सीवान पर जमा किया गया. यात्री के उपस्थित होने पर उसे ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया. 4 जून को उप निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/गोमती नगर को गश्त के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में गिरा एक आईफोन मोबाइल मिला, जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/गोमती नगर पर जमा किया गया.
ये भी पढ़ें: Railway News: गोंडा-बुढ़वल रेल लाइन पर ट्रेनों के रूट और समय में हुआ बदलाव, यहां देखें लिस्ट