गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के दीक्षांत और पासिंग आउट परेड में 350 नव नियुक्त महिला प्रशिक्षुओं ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. नव नियुक्त महिला प्रशिक्षुओं की परेड में अनुसाशन और कदमताल ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. महिला प्रशिक्षुओं ने पूरे दम-खम के साथ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को सलामी दी. इसके साथ ही उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ लोगों की सुरक्षा और संरक्षा का संकल्प भी लिया.
पासिंग आउट परेड का आयोजन
पूर्वोत्तर रेलवे के आरपीएफ प्रशिक्षण ग्राउंड पर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे 49वें दीक्षांत समारोह और नव नियुक्त 350 महिला प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नव नियुक्त महिला प्रशिक्षुओं ने पूरे जोश-खरोश के साथ कदमताल किया. 8 माहीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद 350 महिला प्रशिक्षुओं को रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.
कराई जाएगी स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग
अत्याधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग से लेकर साइबर क्राइम तक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा, बम डिस्पोजल, शारीरिक दक्षता का विशेष ध्यान रखने की शपथ इन महिला प्रशिक्षुओं ने ली है. वहीं, इनमें से अधिकतर महिला प्रशिक्षुओं को एक माहीने की स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. जिससे ये आरक्षी किसी भी विषम परिस्थिति और आतंकी वारदातों को विफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें.
दी गई है ट्रेनिंग
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने परेड का निरीक्षण और सलामी ली. उन्होंने अपने उद्बोधन में नव नियुक्त कांस्टेबल का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि 350 महिला कांस्टेबल रिक्रूट नियुक्त हो रही हैं. उन्होंने बताया कि इन महिला प्रशिक्षुओं को 8 महीने के कठिन प्रशिक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, मनोविज्ञान, आपदा प्रबंधन, कम्प्यूटर, साइबर क्राइम, शारीरिक दक्षता, विभिन्न हथियारों की ट्रेनिंग, क्राउड कंट्रोल और बम डिस्पोजल का प्रशिक्षण दिया गया है.
प्रशिक्षुओं की इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग भी हुई
आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने महिला प्रशिक्षुओं से जनरल सैल्यूट लेने के बाद मुख्य अतिथि का स्वागत किया. महिला प्रशिक्षुओं का मार्ग दर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षुओं की इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग होती है. इन्हें योग, शारीरिक दक्षता, रेलवे सुरक्षा, स्पोर्ट्स, अत्याधुनिक हथियार चलाने, लॉ सीआरपीसी और आईपीसी के साथ तकनीक के बारे में जानकारी दी जाती है. हमारे क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगाए गए हैं. इन्हें आपात स्थिति के साथ साइकोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है.
प्रशिक्षुओं के परिजन भी रहे उपस्थित रहे
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, सीनियर पीआरओ सीपी चौहान, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रधानाचार्य नरेन्द्र मोहन वशिष्ठ, आरपीएफ पीआरओ पीके सिंह समेत बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान और महिला प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: