NDA के मंत्री रामदास अठावले ने की दोषियों की फांसी की मांग, योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से करेंगे मुलाकात
NDA के मंत्री रामदास अठावले ने गैंग रेप पीड़िता के चारों दोषियों के लिए फांसी की मांग की. अठावले ने कहा कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे.
हाथरस: एनडीए के मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने हाथरस गैंग रेप पीड़िता के चारों दोषियों के लिए फांसी की मांग की. उन्होंने कहा कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बारे में शिवसेना नेता संजय राउत ने टिप्पणी की थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि रामदास अठावले यूपी क्यों नहीं जाते. एक पेज थ्री अभिनेत्री के अवैध निर्माण का विरोध करने वाले एक बेटी को जला देने पर चुप क्यों हैं. अब रामदास अठावले यूपी पहुंचे हैं. बता दें कि रामदास अठावले केंद्र में सामाजिक न्याय के राज्य मंत्री हैं. वो खुद भी दलित राजनीति का एक प्रमुख चेहरा हैं. ऐसे में दलित युवती के साथ हुई इस बर्बरता पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे.
I will meet UP CM Yogi Adityanath and Governor Anandiben Patel in Lucknow tomorrow to discuss the #Hathras incident. All four accused should be hanged: Union Minister of State for Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale pic.twitter.com/EJgnSd0Qqm
— ANI (@ANI) October 2, 2020
बता दें कि हाथरस गैंग रेप पीड़िता की दुखद मौत के बाद जिस तरह आनन-फानन में पीड़िता के शव को पुलिस ने जला दिया इस पर काफी बवाल हुआ. गुरूवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए निकले. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी, बसपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन सहित कई कार्यकर्ता हाथरस के लिए निकले. यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.