UP Assembly Election 2022: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम, दलित और पिछड़े वर्गों के दबदबे वाली 10-12 सीटों पर बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने गोरखपुर (Gorakhpur) में संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से बातचीत की जा रही है. आरपीआई केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक घटक है और अठावले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं.


गोरखपुर में केंद्रीय मंत्री और RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पहले से एनडीए में है, उत्तर प्रदेश के चुनाव में RPI को साथ रखना चाहिए और कुछ सीटें RPI को देनी चाहिए. इसके बारे में मैंने जेपी नड्डा से बात की है. मैंने कल अमित शाह से बात की कि अगर RPI को साथ रखेंगे तो बहुजन समाज पार्टी का भारी नुकसान हो सकता है और उसमें बीजेपी का अच्छा फायदा हो सकता है.


प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं हैं- अठावले


अठावले ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी 26 सितंबर को सहारनपुर में 'बहुजन कल्याण यात्रा' के जरिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी अपने अभियान की शुरुआत करेगी जिसका समापन 18 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में एक विशाल रैली के तौर पर होगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि न तो बीजेपी और न ही प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हैं और वे 'सबका साथ सबका विकास' की भावना पर विश्वास करते हैं.


नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वे किसान समुदाय से नहीं आते हैं और सच्चाई यह है कि देश के 80% किसान अब भी मोदी और बीजेपी के साथ हैं. अठावले ने अंतरजातीय विवाह की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक समरसता लाने के लिए यह एक प्रभावशाली रास्ता है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में देश में सवा लाख अंतरजातीय विवाह संपन्न कराए गए हैं.



यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: 'अब्बा जान' और 'चचा जान' पर बोले Anil Rajbhar, जनता देगी विपक्ष को जवाब


Case Withdraw from Farmers: किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, पराली जलाने को लेकर दर्ज 800 से ज्यादा केस वापस