RPN Singh: कांग्रेस छोड़ने के बाद आरपीएन सिंह ने दिया बड़ा बयान, मोदी-शाह को लेकर कही ये बात
UP Elections: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आज ही उन्होंने कांग्रेस अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा था.
UP Assembly Election 2022: यूपी में विधासभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है और मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं.'
इस्तीफे की जानकारी देते हुए आरपीएन सिंह ने एक ट्वीट में कहा, 'आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद.' अपने इस्तीफे में सिंह ने कहा, 'मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. देश की सेवा करने हेतु मुझे मौका देने के लिए आपका आभार.' बता दें कांग्रेस ने आरपीएन सिंह ने को यूपी चुनाव के पहले चरण में स्टार प्रचारक भी बनाया था.
कौन हैं आरपीएन सिंह?
आरपीएन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद हैं. वह करीब 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. सिंह अपने राजनीतिक करियर में अब तक 3 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही सिंह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए 2 में गृह राज्यमंत्री भी थे. कुशीनगर जिले के निवासी सिंह झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी भी थे.
इसके अलावा वह यूथ कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. सिंह के पिता सीपीएन सिंह भी पूर्व सांसद हैं. साल 2009 में सिंह कुशीनगर से सांसद बने थे. हालांकि साल 2014 और साल 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव