नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नई द‍िल्‍ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पहले चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) को एक अज्ञात तिथि तक के ल‍िये स्थगित कर दिया है। RRB NTPC के 35 हजार से ज्यादा पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इससे पहले, पहले चरण की एनटीपीसी के CEN-01/2019 के ल‍िये सीबीटी परीक्षा जून और सितंबर 2019 में आयोजित होने वाली थी।



भारतीय रेल मंत्रालय की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जून और स‍ितंबर 2019 में जो परीक्षा संभावित थी, उसे स्‍थगित कर द‍िया गया है। इस बारे में RRBs की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जल्‍द ही शेड्यूल जारी क‍िया जाएगा।


रेलवे भर्ती बोर्ड 35000 से ज्‍यादा पदों पर भर्त‍ियां करने वाला है। RRB, NTPC परीक्षा को 15 भाषाओं में आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 (RRB NTPC CEN 01/2019 Recruitment Exam 2019) जारी होने के बाद उम्‍मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे।


रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC, पारा मेडिकल स्‍टाफ, मंत्रालयी और लेवल-1 पदों पर आवेदन मांगे थे. RRB NTPC 2019 चयन प्रक्रिया में ये स्‍टेज शामिल होंगे...
पहले चरण में कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी।
इसमें पास होने के बाद दूसरे चरण की कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शाम‍िल होने का मौका म‍िलेगा।
टाइपिंग स्‍क‍िल टेस्‍ट/कंप्‍यूटर आधार‍ित एप्‍ट‍िट्यूड टेस्‍ट होगा।
सबसे आख‍िर में डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन और मेड‍िकल एग्‍जामिनेशन होगा।