आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स द्वारा मचाया गया बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अभ्यर्थियों द्वारा एनटीपीसी व ग्रुप डी की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा व हिंसा किये जाने के मामले में रेलवे अब बैकफुट पर आ गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की नाराज़गी दूर करने के लिए अनूठी पहल करने का फैसला किया है. भर्ती बोर्ड इसके तहत आज से जगह जगह कैम्प लगाकर नाराज़ अभ्यर्थियो की शिकायतें दर्ज करेगा, उनकी समस्याओं को सुनेगा.
यही नहीं उन्हें मौके पर ही समझाने की कोशिश करेगा और साथ ही काउंसलिंग के ज़रिये उनकी आशंकाओं को भी दूर करेगा. यह कैंप आज से शुरू होगा और 16 फरवरी तक चलेगा.
इन जगहों पर लगेगा कैम्प -
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद रीजन में तीन शहरों में कैंप खोलेगा. रीजन में कैम्प प्रयागराज - आगरा और झांसी में लगेगा. प्रयागराज में यह कैंप रेलवे स्टेशन के सिविल लाइंस साइड के नजदीक नवाब यूसुफ रोड पर स्थित कोरल क्लब में लगाया जाएगा. आगरा में कैंप गोवर्धन स्टेडियम के पास स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट में लगेगा, जबकि झांसी का कैंप बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट में लगाया जाएगा.
ये होगी टाइमिंग -
कैम्प रोज़ाना सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. कैम्प में डिवीजन लेवल के अफसर अभ्यर्थियों की शिकायतें दर्ज करेंगे और साथ ही उनकी आशंकाओं का निदान भी करेंगे. कैम्पों में ऑफलाइन शिकायतें दर्ज करने के साथ ही ऑनलाइन मोड़ में डिजिटल तरीके से भी लोगों की शिकायतें दर्ज की जाएंगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड के इलाहाबाद रीजन के चेयरमैन रिज़वान जमाली के मुताबिक़ कैंपों में आई शिकायतें रोज़ाना डे टू डे बेसिस पर बोर्ड के हेडक्वार्टर भेजी जाएंगी. बोर्ड की हाई पावर कमेटी अभ्यर्थियों की शिकायतों और सुझावों पर विचार कर उचित फैसला लेगी.
अन्य जगहों पर भी लगेंगे कैम्प -
चेयरमैन रिज़वान जमाली के मुताबिक इस तरह के कैंप देश के अन्य रीजन में भी लगाए जाएंगे. इस तरह के कैंप का मकसद अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों को दूर करना है. उन्होंने दावा किया कि अभ्यर्थी दोनों भर्तियों को लेकर भ्रम में हैं. रेलवे से ज़्यादा पारदर्शी भर्ती किसी दूसरे विभाग में नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: