रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी कैटेगरी में एक खास वर्ग के लिए वैकेंसीज की संख्या बढ़ाई है. इस बाबत आरआरबी ने नोटिस भी जारी किया है जिसमें दी जानकारी के अनुसार सेंट्रल इंप्लॉटमेंट नोटिफिकेशन नंबर 01/2019 के अंतर्गत एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज के लिए एक खास वर्ग की सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. आरआरबी ने एनटीपीसी कैटेगरी के लिए एक्स-सर्विसमैन और पीब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए तय कुल वैकेंसीज में 89 वैकेंसीज और जोड़ी हैं.
इस प्रकार जो भर्ती पहले 35208 पदों के लिए होती थी वह अब 35281 पदों के लिए होगी. इसके साथ ही गुड गार्ड पद को पीडबल्यूबीडी कैटेगरी के लिए हटा दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि ये पद इस श्रेणी के लिए ठीक नहीं है.
इस वेबसाइट पर चेक करें नोटिस –
इस बाबत जारी नोटिस को देखने के लिए आपको आरआरबी इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rrbald.gov.in
सभी राज्यों के लिए मौजूदा प्रावधानों के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों की रिक्तियों को कुल रिक्तियों के 10 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है. यानी कुल संख्या में दस प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गई है.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में मुख्य तौर पर दो बातें कही गई हैं. पहली ये कि एक्स-सर्विसमैन की कुल वैकेंसीज में 10 प्रतिशत का संसोधन किया गया है जो एक्सटेंट प्रोविजंस के आधार पर किया गया है. दूसरा ये कि गुड्स गार्ड (कैट.न. 3) की पोस्ट जोकि लेवल पांच के अंतर्गत आती है को पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए उचित न मानते हुए हटाया जा रहा है. आरआरबी/जेएंड के लिए नोटिफाइ किए गए एलडी पदों को निल किया जाता है. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: