RS Chairman Mimicry Row: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तीसरी बार आयोजित हो रहे सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने 8 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद पर राहुल गांधी पर निशाना साधा.

 

जेपी नड्डा ने विपक्ष के सांसदों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से कल संसद में विपक्षी सांसदों ने एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए उपराष्ट्रपति का अपमान किया और भद्दा मजाक उड़ाया है, उसे देश माफ नहीं करेगा. उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी इन दिनों कैमरामैन बन चुके हैं. विपक्षी सांसद उपराष्ट्रपति की खिल्ली उड़ाते हुए नकल कर रहे थे और राहुल गांधी उसका विरोध न करके, उसका वीडियो बना रहे थे. 

 

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा हमला

 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी का 100 साल पुराना इतिहास है उसके नेता राहुल गांधी उपराष्ट्रपति की मजाक बनाते लोगों का वीडियो बना रहे थे. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि चुनाव में वह लगातार ओबीसी और पिछड़ा की बात करते हैं, लेकिन जब हमारे उपराष्ट्रपति जोकि ओबीसी चेहरे के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार का विरोध करने के बजाय उसका वीडियो बनाकर समर्थन करते हैं. 

 

"पिछड़ा वर्ग उन्हें माफ नहीं करेगा"

 

राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए नड्डा ने कहा कि ये सब देखकर तो यही लगता है कि राहुल गांधी पिछड़ों का वोट लेने के लिए केवल उनका राग अलापते हैं, लेकिन वास्तव में जिस तरह का कृत्य उन्होंने किया है, भारत का पिछड़ा वर्ग उन्हें माफ नहीं करेगा. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का नेता किसान पुत्र, जाट पुत्र, ओबीसी के प्रतिनिधि और उप राष्ट्रपति के संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति की तौहीन कर रहा है.

 

उपराष्ट्रपति की उतारी थी नकल


तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए. राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष की नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया था.


ये भी पढ़ें- 


UP Crime: फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर एक साल तक किया लड़की से रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार