RS Chairman Mimicry Row: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों की तीखी आलोचना की है.
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ जी के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक होने के साथ ही उनके कुसंस्कारों को भी दर्शाता है. संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति अहंकार और विद्वेष से परिपूर्ण यह कृत्य अत्यंत ही शर्मनाक है. संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूं.
टीएमसी सांसद ने उतारी थी नकल
सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर बैठक विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल की थी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनकी वीडियो बनाते हुए देखे गए. जिसकी सत्तारूढ़ बीजेपी ने कड़ी निंदा की है.
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने जताया दुख
इस मामले पर दुख जताते हुए राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं, लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है.
कल्याण बनर्जी क्या बोले?
वहीं कड़ी आलोचना के बाद, निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को अपने आचरण पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था. कल्याण बनर्जी ने कहा कि किसी को ठेस पहुंचाने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं रहा. 2014-2019 के बीच लोकसभा में पीएम ने भी मिमिक्री की थी.
ये भी पढ़ें-
UP Crime: फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर एक साल तक किया लड़की से रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार