कानपुर. आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद समेत देश के कई हिंदू संगठन अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारियों में जुटे हैं. इसको लेकर आरएसएस रूपरेखा भी बना रहा है. भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों की तरफ से मकर संक्रांति से धन संग्रह अभियान चलाया जाएगा. संगठन के लोग हर घर जाकर लोगों से धन संग्रह करेंगे. ये अभियान फरवरी तक चलेगा. इसको लेकर बुधवार को कानपुर के नवाबगंज स्थित निजी विद्यालय में सह सरकार्यवाहक डॉक्टर कृष्ण गोपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में बुंदेलखंड के प्रतिनिधि भी रहे. समन्वय बैठक में आगे की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी.


अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण के लिये हिन्दू संगठन सक्रिय है. हर हिन्दू परिवार से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लिया जाएगा. कानपुर में आज कानपुर प्रान्त के 21 जिलों के पदाधिकारीयों के साथ चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: RSS की बैठक में फैसला, राम मंदिर निर्माण में जन सहभागिता बढ़ाने पर होगा जोर


अयोध्या: दीपोत्सव के चलते राम मंदिर का रुका कार्य फिर हो रहा है शुरू, पूरा हो चुका है ये काम