UP News: मंदिर मस्जिद मामलों के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर देशभर में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. इसी बीच वाराणसी पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. उन्होंने मोहन भागवत के बयान को लेकर कहा कि इस बयान का प्रमुख उद्देश्य देश की समस्याओं का समाधान संविधान और कानून व्यवस्था के तहत निकल सके.
उन्होंने कहा कि यह पाठ विपक्षी दलों के लिए है क्योंकि वह किसी भी मुद्दे को मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति में धकेल देते हैं. विपक्षी दलों के भारतीय जनता पार्टी पर नसीहत वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई एक दल इस पर नसीहत ले और दूसरा दल इसकी धज्जियां उड़ाएं ऐसे नहीं चलता है. विपक्षी दलों को भी इस पर अमल करना चाहिए.
क्या बोले वरिष्ठ प्रचारक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि देश में सभी समस्याओं का समाधान कानून व्यवस्था और भारतीय संविधान के तहत ही निकल सकता हैं. पहले भी इस आधार को प्राथमिकता दी गई है. लेकिन विपक्षी दलों द्वारा देश के किसी भी मुद्दे को मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति में धकेल दिया जाता है. इसलिए एक दल इस पर नसीहत ले और दूसरा दल इसकी धज्जियां उड़ाए, यह कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. विपक्षी दलों को भी इन बातों पर अमल करना चाहिए.
PCS Pre Exam के लिए योगी सरकार सख्त, नकल रोकने के लिए मंडलायुक्त-DM को दी बड़ी जिम्मेदारी
इंद्रेश कुमार ने कहा कि जिन भी प्राचीन धर्मस्थलों का अस्तित्व हिन्दू धर्म स्थल से है. वहां के लोगों को खुद आगे आकर कहना चाहिए. पहले भी लोगों ने विवाद सुलझाने के लिए खुद अपनी तरफ से पहल की है कि हमारे यहां मंदिर है. शीतकालीन सत्र के दौरान हुए हंगामा पर कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर के विषय पर विपक्ष द्वारा अनावश्यक गुमराह और भड़काने का प्रयास किया गया. कांग्रेस अपने व्यावहारिक चरित्र में फंस गई. यह फैशन हो गया है कि हर बात में आरएसएस का नाम घसीटना और आरएसएस को गाली देना.