अयोध्या: पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन से जुड़ी तैयारियां अंतिम दौर में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इन तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुये बताया कि शिलान्यास में शामिल होने के लिये बहुत से मेहमानों को आना है. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि सभी प्रमुख लोग कल शाम तक यहां पहुंच जाएंगे.
राय ने जानकारी देते हुये कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत, सुरेश भैयाजी जोशी और अन्य लोग आएंगे. यही नहीं चंपत राय ने कहा कि हमने अयोध्या भूमि विवाद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्यौता भेजा है, साथ ही पद्म श्री सम्मानित मोहम्मद शरीफ भी आएंगे.
सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त का दिन हमारे लिए काफी गौरवशाली व एतिहासिक है. इसके महत्व को समझते हुए, यहां अयोध्या में कार्यों का निरिक्षण करने के लिए मैं स्वयं आया हूं. अयोध्या के साथ-साथ देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की इस परीक्षा के परिणाम के साथ भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
ये भी पढ़ें.
देखिए कैसा है राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह का निमंत्रण पत्र, सबसे पहले किसे मिला निमंत्रण