UP Politics: राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के गोरखपुर दौरे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी डर गई है


RSS प्रमुख मोहन भागवत पर सपा के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की इस पराजय से विपक्ष (बीजेपी) डर गया है. संघ प्रमुख नागपुर मुख्यालय छोड़कर फील्ड में आ गए. लगातार गोरखपुर और दूसरे क्षेत्रों में उनका दौरा चल रहा है. उन्हें एहसास हो चुका है कि समाजवादी, यूपी की सत्ता पर काबिज हो जाएंगे.


अफजाल ने कहा कि इस चुनाव में ऐसी कोई बस्ती नहीं बची जहां से अनुसूचित जाति के भाईयों और बहनों ने वोट न किया हो. पूरे यूपी के पैमाने पर यह हमारी पार्टी और मुखिया का मानना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हाथी का बटन दबाया था, वो भी परेशान है क्योंकि उनको पता है कि बसपा, बीजेपी से लड़ने की ताकत में है. उन्होंने कहा कि आज से 2027 की लड़ाई शुरू कर रहे हैं.


'अब महाभारत शुरू होगी...' प्रियंका गांधी के वायनाड से लड़ने पर बोली रालोद


अलग-अलग बैठकें करेंगे संघ प्रमुख
बता दें कि संघ के मुखिया मोहन भागवत बीते दिनों गोरखपुर आए थे. यहां वह एक शिविर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें अलग-अलग प्रांतों के स्वयंसेवक आए हैं. अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. आयोजन स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और केवल चयनित स्वयंसेवकों को ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति है.


भागवत ने इससे पहले नागपुर में संगठन के 'कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय' के समापन कार्यक्रम में आरएसएस के प्रशिक्षुओं की एक सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी.


राज्य में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों का प्रदर्शन 2014 और 2019 के मुकाबले खराब रहा है. इस बार लोकसभा चुनाव में राज्य की 80 सीट में भाजपा को सिर्फ 33 और सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को दो तथा अपना दल (एस) को एक सीट मिली है. मुख्‍य विपक्षी दल सपा को 37 और उसकी सहयोगी कांग्रेस को छह सीट पर जीत मिली है. एक सीट आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी जीती है.