Mohan Bhagwat in Uttarakhand: उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज आरएसएस के संघ संचालक डॉक्टर मोहन भागवत पहुंचे. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. ऋषिकेश के वीरभद्र स्थित माधव सेवा विश्राम सदन लोकार्पण किया. यह लोकार्पण कार्यक्रम शाम 4 बजे हुआ.
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम धामी भी शामिल हुए. आरएसएस के सर संघ संचालक मोहन भागवत ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार तक पहुंचे. उसके बाद उनको गाड़ी के माध्यम से ऋषिकेश तक लाया गया. इस दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. कई जवान सुरक्षा के मद्दे नजर लगाए गय थे.
बता दे कि आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत जिस नवनिर्मित विश्राम सदन का लोकार्पण किए. उसमें 120 कमरे हैं. इसमें 430 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है, लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आरएसएस के बड़े कार्यकर्ताओं के साथ करीब 1500 मेहमान पहुंचे. इस विश्राम भवन के बनने से सब से अधिक एम्सआने वाले मरीजों के तोमर दारो को फायदा होगा. उनको यहां रहने के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने होंगे.
नवनिर्मित विश्राम सदन में खास व्यवस्था
पर्वतीय क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों और उनसे सटे राज्यों के जिन मरीजों को एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर एक सप्ताह बाद बुलाएंगे. वे मरीज और उनके तीमारदार माधव सेवा विश्राम सदन में रह सकेंगे. एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए जाने वाले मरीजों के तीमारदारों को एम्स की ओर एक फॉर्म भरकर दिया जाएगा. उसी फॉर्म केआधार पर तीमारदारों को रहने की सुविधा की जाएगी, यहां तीमारदारों को 10 रुपये में जलपान और 30 रुपये में भोजन मिलेगा.
इस सेवा सदन के बनने से एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके टाइमर दरों को काफी फायदा होगा. अक्सर एम्स आने वाले लोगों रहने और खाने की समय से झूठा हुआ देखा गया है, लेकिन इस सेवा सदन के बनने के बाद काफी हद तक लोगों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: हाथरस के बाबा नारायण साकार हरि की हादसे पर पहली प्रतिक्रिया, जारी की चिट्ठी, जानें क्या कहा?