गाजियाबाद. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विश्व कल्याण का काम भारत ही कर सकता है. हम वसुधैव कुटुंबकम को मानने वाले लोग हैं. आज पर्यावरण का संकट है. इसलिए पर्यावरण को बचाना हम सबकी पहली जिम्मेदारी है. भागवत ने इसके लिए पेड़ लगाने, पानी बचाने और पॉलीथीन हटाने की दिशा में कार्य करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया.


बतादें कि गाजियाबाद के सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू नगर में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक का गुरुवार को समापन हो गया. बैठक में कोरोना काल की तरह आगे भी सेवा कार्यों को लगातार संचालित करने पर बल दिया गया.


"हमें इसी तरह भविष्य में भी काम करना है"
मोहन भागवत ने यहां कहा कि समाज समरस रहे, यह हिंदू समाज की नितांत आवश्यकता है. वर्तमान में विश्व के साथ-साथ अपना देश भी कोरोना की चपेट में आया है. अब तक संघ ने कोरोना काल में देशवासियों की हरसंभव मदद की है. संघ को इसी तरह भविष्य में भी कार्य करना है.


गौरतलब है कि इस बैठक में सर कार्यवाह सुरेश जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, मुकुंद सहित ब्रज, मेरठ और उत्तराखंड प्रांत के कार्यकारी मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें:



यूपी: हाथरस केस में चश्मदीद का नार्को टेस्ट करवा सकती है सीबीआई, 25 को हाईकोर्ट में दाखिल करनी है स्टेटस रिपोर्ट


लखनऊ: लव जिहाद की घटनाओं पर अंकुश की तैयारी, मध्य प्रदेश की तर्ज पर सख्त कानून बनाने की तैयारी में योगी सरकार