गोरखपुर: कोरोना 2.0 ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. आपदा में कुछ लोग अवसर तलाश कर जरूरतमंदों की मदद की बजाय मालामाल होने में लगे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे संगठन और लोग भी हैं, जो जरूरतमंदों के लिए आगे आए हैं. आपदा में राहत देने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने भी एक पहल की है. आरएसएस ने 50 बेड का निःशुल्‍क आइसोलेशन सेंटर तैयार किया है. यहां रहने से लेकर दवाएं तक सब  निःशुल्‍क है. यहां नार्मल कोविड पेशेंट आइसलेट हो सकता है. महामारी में आरएसएस की ये पहल कुछ लोगों को राहत जरूर देगी.


50 बेड का आइसोलेशन सेंटर


कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके स्वयंसेवक आगे आए हैं. वे अलग-अलग तरीके से सेवा कार्य शुरू कर दिए हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर महानगर द्वारा सुभाष चन्द्र बोस नगर स्थित भाऊराव देवरस छात्र निलयम में 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसमें नॉर्मल कोविड पेशेंट खुद को आइसोलेट कर सकेंगे. यहां पर अन्य सभी सुविधाएं भी दी गई जाएंगी, जो पूर्णतः निःशुल्क रहेगी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि संघ सेवा परमो धर्म: के भाव से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर आपदा से उभरने के लिए हर सम्भव प्रयास करता है. देश भर में जगह जगह सेवा कार्य शुरू हो चुके है. संकल्प-सेवा-समर्पण भाव ही संघ है और इसी भावना के साथ यह आइसोलेशन सेंटर शुरू किया जा रहा है.


संघ का स्वयंसेवक स्वयं की प्रेरणा से सेवा कार्य में जुटता है. कार्यकर्ताओं में देश, समाज, धर्म के प्रति कर्तव्य की भावना स्वयं से जागृत होती है. स्वयंसेवक सेवा का संकल्प लेकर इस महामारी के बीच कंधे से कंधा मिलाकर अपना संकल्प निभा रहे है. इस आइसोलेशन सेंटर पर रहने वाले लोगों की सेवा स्वयंसेवक करेंगे. उन्हें दवाएं और भोजन बिल्कुल निःशुल्क होगा.


भोजन, दवाई नि:शुल्क


सेंटर की जानकारी देते हुए प्रान्त संघचालक और सेवा भारती अध्यक्ष डॉ. महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर है. जहां ऐसे मरीजों को लिया जाएगा, जो कोरोना पॉजिटिव हैं,  पर उनके कोई लक्षण नही हैं. साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल 95 तक है. हम उन्हें योग, व्यायाम और संस्कार भी कराएंगे. उन्हें समय-समय पर डॉक्टरों की टीम उन्हें देखेगी. दवाएं, जलपान और भोजन समय-समय पर उपलब्ध करवाया जाएगा. यह सारी व्यवस्थाएं निःशुल्क होगी. इस अवसर पर सह प्रान्त प्रचारक अजय जी, प्रचारक प्रमुख यशोदानन्द जी, प्रान्त सम्पर्क प्रमुख अरुण मल्ल, प्रान्त सह व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र तिवारी, राजबिहारी विश्वकर्मा, डॉ. राजेश बरनवाल, विंध्याचल, दुर्गा राय, पुनीत पांडेय उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें.


बड़ी राहत: झारखंड के बोकारो से कल चली दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंची