हनुमान जयंती पर हिंसा: आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने की योगी सरकार की तारीफ, पाकिस्तान के रिएक्शन पर दिया ये जवाब
UP News: रामनवमी और हनुमान जयंती पर जगह-जगह हुई हिंसा की घटनाओं के बाद सरकार द्वारा उठाये गये कदम की आरएसएस ने सराहना की है साथ ही सरकार को सलाह भी दी है.
RSS Latest News On UP: यूपी में रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर जगह-जगह हुई हिंसा की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई को आरएसएस (RSS) ने सराहा है. साथ ही आरएसएस ने सलाह दी है कि सरकार को और निगरानी बढ़ानी होगी. ऐसी घटनाओं की जो और आशंका है उसको लेकर अधिक सतर्क रहना होगा.
सरकार को दी ये सलाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने रामनवमी और हनुमान जयंती पर उपद्रवी तत्वों द्वारा दंगे की साजिश रचने के बाद हुई कार्रवाई को लेकर सरकार की पीठ थपथपाई है हालांकि उन्होंने इसको लेकर सुझाव भी दिया और कहा कि सरकार को और निगरानी बढ़ानी होगी. ऐसी घटनाएं होने की जो संभावनाएं हैं.
उसको लेकर अधिक सतर्क रहना होगा. लेकिन पाकिस्तान द्वारा लगाए गए उस आरोप के बारे में जब उनसे पूछा गया जिसमें कि उसने सरकार की कार्रवाइयों को मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार बताया है. इस पर भैयाजी जोशी ने जवाब देते हुए कहा ''...हो रहा है हिंदू समाज सोचेगा''. इस विषय पर भैयाजी जोशी श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रगति समीक्षा मीटिंग में भाग लेने अयोध्या आए हुए थे.
भैयाजी जोशी ने कहा कि सरकार को निगरानी और अधिक बढ़ानी होगी ऐसी घटनाएं होने की जो संभावनाएं हैं तो अधिक सतर्क रहना ही होता है. मैं समझता हूं कि सरकार सतर्क है ऐसा लगता है घटनाएं होती हैं तो घटनाओं के बाद जो गलत कार्य हुआ है अपराधियों को ढूंढना और दंडित करना सरकार को ही करना है.
इसे भी पढ़ें:
UP: पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए होगा बोर्ड का गठन, सीएम Yogi Adityanath ने दिए निर्देश