गोरखपुर में RSS का कार्यक्रम, प्रांत प्रचारक बोले- स्वामी विवेकानंद ने छोटी उम्र में ही दिखाई दुनिया को दिशा
RSS Makar Sankranti 2021 Utsav: यूपी के गोरखपुर जिले में आरएसएस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने यहां कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
![गोरखपुर में RSS का कार्यक्रम, प्रांत प्रचारक बोले- स्वामी विवेकानंद ने छोटी उम्र में ही दिखाई दुनिया को दिशा rss organized program on makar Sankranti and swami Vivekananda birth anniversary in gorakhpur ann गोरखपुर में RSS का कार्यक्रम, प्रांत प्रचारक बोले- स्वामी विवेकानंद ने छोटी उम्र में ही दिखाई दुनिया को दिशा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/13170254/Gorakhpur1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर. मकर संक्रांति और स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर मनाए गए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गोरखपुर जिले में आरएसएस ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान आरएसएस के स्वयं सेवकों ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के कैंपस में विशाल एकत्रीकरण किया. संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने यहां कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
"पूरी दुनिया को परिवार मानता है भारत"
उन्होंने कहा, "भारतीय जीवन दर्शन संपूर्ण दुनिया को अपना परिवार मानता है, सिर्फ भारत की भूमि को ही यहां के निवासी मां का स्थान देते हैं. विवेकानंद ने अल्प आयु में ही विश्व को दिशा दिखाई और भारतीय संस्कृति के महत्व को बताया. वे मानते रहे हैं कि मां की सेवा के बिना कोई महान नहीं हो सकता है. स्वामी विवेकानंद ने दरिद्र नारायण की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने भारत के गौरवशाली अतीत का परचम दुनिया में लहराया. स्वामी विवेकानंद समरसता के अग्रदूत रहे हैं."
"500 वर्षों बाद आया शुभ दिन" सुभाष जी ने मकर संक्रांति से शुरू होने वाले श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की महत्ता को भी बताया. उन्होंने कहा, "राम मंदिर के लिए 76 बार लड़ाई हुई और साढ़े तीन लाख लोगों ने बलिदान दिया. करीब पांच सौ वर्षों के बाद यह शुभ दिन आया है कि हिन्दू समाज श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने जा रहा है. यह कार्य राष्ट्र धर्म का साक्षात प्रतीक है. राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र का प्रतीक है." बता दें कि इस कार्यक्र में विभाग संघचालक डा. महेन्द्र अग्रवाल, सांसद रविकिशन, समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
नाथ संप्रदाय की तपस्थली के रूप में भी जाना जाएगा प्रयागराज, सीएम योगी करेंगे मंदिर का भूमि पूजन
गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे महंत योगी आदित्यनाथ, सदियों पुरानी है परंपरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)