UP Politics: लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समीक्षा में जुट गया है. पूर्वी क्षेत्र के संघ पदाधिकारियों की चार दिनी बैठक लखनऊ में जारी है. आज समीक्षा का दूसरा दिन है. बैठक में शाखाओं के विस्तार के साथ ही दलितों और पिछड़ों में पैठ बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई थी. चौबीस लोकसभा चुनाव में भाजपा के यू॰पी॰ में प्रदर्शन को लेकर संघ चिंतित है. पिछड़ों दलितों का वोट बैंक INDIA गठबंधन की तरफ़ इस चुनाव में खिसकने को लेकर संघ सतर्क है.


संघ के पदाधिकारीयों की इस लोकसभा चुनाव में शिथिलता और उदासीनता को लेकर संघ चिंतित है. शाखाओं के लगने में हो रही कमी को लेकर संघ की चिंतन प्रक्रिया जारी है. बैठक में पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये है. सामाजिक समरसता बढ़ाने पर जोर दिया है. बैठक के पहले दिन में संघ की पूर्वी क्षेत्र के अवध काशी गोरक्ष और कानपुर प्रान्त के क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल है. इसके अलावा दत्तात्रेय होसबोले बैठक में हिस्सा लेंगे और उनका बौद्धिक संबोधन होगा.


सूत्रों की माने तो बैठक के बाद भाजपा सरकार के साथ समन्वय बैठक भी होगी जिसमें दत्तात्रेय शामिल हो सकते हैं.   


प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच नहीं हुई सुलह? शिष्यों ने वीडियो जारी कर किया खंडन