RSS Meeting In Lucknow: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) इन दिनों शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटा है. इसी के साथ ही एक लाख संघ शाखाएं स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी को देखते हुए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले यूपी के सात दिन प्रवास पर आज लखनऊ पहुंचेंगे. संघ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दत्तात्रेय काशी, गोरक्ष और अवध प्रांत की बैठकों में शामिल होंगे. वह 11 से 13 जनवरी को वाराणसी में काशी और गोरखपुर में बैठक करने जाएंगे.


होसबोलेघ वर्ष 2023 की कार्ययोजना पर करेंगे मंथन


सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 14 जनवरी को लखनऊ प्रांत की बैठक में प्रत्येक ब्लॉक तक संघ की शाखा स्थापित करने, विस्तारक तैयार करने, अयोध्या में राममंदिर निर्माण सहित राष्ट्रवाद से जुड़े अन्य मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने पर बात करेंगे. बैठक में संघ की वर्ष 2023 की कार्ययोजना पर भी मंथन होगा. इस दौरान वह क्षेत्रीय टोली के साथ भी मंथन करेंगे. 5 जनवरी को होसबाले मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएस स्कूल में खिचड़ी कार्यक्रम में शामिल होने साथ वैचारिक संगठनों से भी बात करेंगे. 16 जनवरी को प्रचार विभाग की बैठक के साथ संपादकों से भी संवाद करेंगे. होसबाले संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ कुछ प्रबुद्ध लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं.


Mohan Bhagwat Speech: 'संघ को कुछ लोग बिना जाने मान लेते हैं पैरामिलिट्री ऑर्गनाइजेशन...' RSS चीफ मोहन भागवत का बयान


दो दिन पहले ही मोहन भागवत ने दिया था अहम बयान


मोहन भागवत ने आरएसएस की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एक व्यक्ति संघ को दूर बैठकर नहीं समझ सकता. उन्होंने लोगों से संगठन में शामिल होने की अपील की थी और कहा था कि संघ में हर किसी को साथ लेकर चलने की क्षमता है. भागवत ने कहा था कि आरएसएस के स्वयंसेवक अपने व्यक्तिगत स्तर पर विभिन्न सामाजिक प्रयासों में शामिल होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि संघ एक “सेवा संगठन” है.