गाजियाबाद: RSS ने शुरू किया 50 बेड का आइसोलेशन अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं
गाजियाबाद के नेहरू नगर में आरएसएस ने 50 बेड के आइसोलेशन अस्पताल की शुरुआत की है. अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.
![गाजियाबाद: RSS ने शुरू किया 50 बेड का आइसोलेशन अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं RSS starts 50 bed isolation hospital in Ghaziabad ANN गाजियाबाद: RSS ने शुरू किया 50 बेड का आइसोलेशन अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/d2ba4d84dda4acbba6fb2eb8c91742e7_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद. कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पहल की है. आरएसएस की सेवा भारती इकाई ने गाजियाबाद में 50 बेड के आइसोलेशन अस्पताल की शुरुआत की है. आइसोलेशन अस्पताल नेहरू नगर इलाके में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बनाया गया है.
इस अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट, नर्सिंग सपोर्ट, दवाइयां, जलपान, फलाहार भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस कोविड-19 उपचार केंद्र की शुरुआत होते ही यहां 6 मरीज भर्ती हुए हैं.
घर-घर काढ़ा व मास्क भी पहुंचाएगा आरएसएस
इसके अलावा आरएसएस जिले के घरों में कोरोना से बचाव के लिए देसी काढ़ा व मास्क भी पहुंचाएगा. साथ ही जिन लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता होगी उन्हें एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा जिन परिवार के सभी लोग कोविड-19 से ग्रसित हैं ऐसे लोगों को स्वयंसेवक भोजन भी उपलब्ध कराएंगे.
संघ प्रचारक वतन कुमार, प्रभारी मनमीत महानगर कार्यवाह विभाग प्रचारक ने बताया कि इस सेंटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट, नर्सिंग सपोर्ट, दवाइयां, जलपान, फलाहार, योगा-भजन और अन्य प्रोत्साहन एक्टिविटी भी की जाएंगी जिससे मरीज को जल्द से जल्द लाभ हो सके और उसकी इच्छा शक्ति मजबूत रहे.
बतादें की यूपी में गुरुवार को कोरोना के 26780 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा संक्रमण के कारण 353 लोगों की मौत भी हो गई. गाजियाबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 रही.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus in UP: कोरोना से बीजेपी के एक और विधायक की मौत, पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन
उत्तराखंड में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, इतने लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)