प्रयागराज,एबीपी गंगा। कोरोना की महामारी और लॉक डाउन की मुश्किलों में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस भी बढ़-चढ़कर काम कर रहा है। अकेले प्रयागराज में आरएसएस के दो हज़ार से ज़्यादा स्वयं सेवक ज़रूरतमंदों को भोजन व राशन मुहैया करा रहे हैं। जिले में अब तक हज़ारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है, जबकि चालीस हज़ार से ज़्यादा ज़रूरतमंदों को राशन के पैकेट दिए जा चुके हैं। राशन के ये पैकेट गरीबों को उनके घर तक पहुंचाए जा रहे हैं। राशन पाने वालों की लिस्ट में ज़्यादातर ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें राशन कार्ड नहीं होने की वजह से कंट्रोल की दुकानों से राशन नहीं मिल पा रहा है। आरएसएस की विंग सेवा भारती ने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए शहर के ज्वाला देवी इंटर कालेज में आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है।
आरएसएस द्वारा बांटे जा रहे राशन के पैकेट में आटा-दाल, चावल, गुड़, मसाला- तेल, माचिस और मोमबत्ती दिए जा रहे हैं। इसमें इतना राशन होता है, जिसमे छोटे परिवार का करीब हफ्ते भर तक गुजारा हो सकता है। भोजन और राशन के साथ संघ अब लोगों के बीच गमछा बांटने की तैयारी में है। इसके लिए प्रयागराज में तीस हज़ार गमछों का आर्डर दिया गया है। गमछे का उपयोग लोग मास्क के विकल्प के तौर पर कर सकेंगे।
प्रयागराज में आरएसएस के विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र के मुताबिक़ ज़रूरी सामानों का वितरण संघ के स्वयंसेवकों द्वारा जुटाई गई सामाग्रियों और लोगों से ली जा रही मदद के ज़रिये की जा रही है। उनका दावा है कि लॉक डाउन जारी रहने तक लोगों की मदद इसी तरह की जाती रहेगी। प्रयागराज का आपदा कंट्रोल रूम सेवा भारती के स्थानीय प्रमुख सुजीत कुमार की अगुवाई में चल रहा है।