बिना मास्क के माल रोड पर घूम रहे लोगों का जबरन किया गया RT-PCR टेस्ट, पुलिस से हुई नोकझोंक
मसूरी के माल रोड पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान में चालान न कर RT-PCR टेस्ट किया गया. इस बीच पुलिस और पब्लिक में झड़प भी हुई.
![बिना मास्क के माल रोड पर घूम रहे लोगों का जबरन किया गया RT-PCR टेस्ट, पुलिस से हुई नोकझोंक RT-PCR Test conduct forcibly in Mussoorie Uttarakhand ann बिना मास्क के माल रोड पर घूम रहे लोगों का जबरन किया गया RT-PCR टेस्ट, पुलिस से हुई नोकझोंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/7ccf5caa3e304f27c9b3607a9aaf1c72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मसूरी: मसूरी में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों और बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों पर पुलिस द्वारा चालान ना करके सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कर सबके नाम पते नोट किये जा रहे हैं. जिससे कि लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता के साथ कोविड के नियमों की जानकारी दी जा सके. मसूरी में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है.
बिना मास्क के घूम रहे लोगों का RT-PCR Test
रविवार को माल रोड पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए. वहीं, सभी लोगों से माल रोड मास्क पहनकर घूमने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी हर हाल में पालन करने का आग्रह किया गया. मसूरी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर कैंप लगाकर लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों के साथ कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया.
जबरदस्ती किया गया टेस्ट
वहीं, मालरोड में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का जबरदस्ती आरटी. पीसीआर का टेस्ट करवाया गया, जिसे लेकर पुलिस और लोगों के बीच में नोकझोंक भी हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर नियम बनाये गए हैं, जिसके तहत घर से बाहर निकलते हुए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, परन्तु मसूरी में बाहर से आए पर्यटक कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं. जिसको लेकर रविवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. वहीं, रविवार को दो दर्जन लोगों के टेस्ट कर उनके नाम पते नोट किये गए हैं, जिससे कि अगर किसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें.
सीएम योगी के मंत्री का दावा- अक्टूबर के बाद यमुना में नहीं गिरेगा गंदा पानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)