लखनऊ, एबीपी गंगा। RTE यानी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत यूपी में इस बार सर्वाधिक बच्चों को निजी विद्यालयों में सीट आवंटित हुई हैं। अब तक निर्धन परिवार के 46,589 बच्चों को निजी स्कूलों में सीट आवंटित हो चुकी है। जबकि लाटरी का एक चरण अब भी बाकी है। प्रदेश में सबसे अधिक सीट आवंटन लखनऊ में हुआ है। यहां 10,856 बच्चों को अब तक सीट आवंटित हो चुकी है।


46,589 को आवंटित हुई सीट


प्रदेश में 80,016 निजी विद्यालयों में RTE के तहत दाखिले की करीब 6 लाख सीटें हैं। इस साल पहले चरण में करीब 93 हजार बच्चों के आवेदन RTE में दाखिले के लिए आये। इनमे से 46,589 को सीट आवंटित हो गई। हालाँकि इनके दाखिले की प्रक्रिया अब भी जारी है। लखनऊ के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 8,227 बच्चों को RTE के तहत सीट आवंटित हुई है।


दाखिले का एक मौका अब भी बाकी


RTE के तहत निजी स्कूलों ने निशुल्क पढ़ाई करने का मौका अब भी बाकी है। दूसरे चरण के लिए 20 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। दूसरे चरण की लाटरी 25 जुलाई को खोली जायेगी।


विद्यालयों में ऑन स्पॉट कराये जायेंगे दाखिले


वहीं कई निजी स्कूल ऐसे भी हैं जो सीट आवंटन के बाद भी गरीब बच्चों को पढ़ाने से इंकार कर रहे हैं। इसके लिए 9 जुलाई की लखनऊ के उन सभी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचेंगे जहाँ सीट आवंटन के बाद भी दाखिला नहीं दिया जा रहा। सभी अभिभावकों को भी कहा गया है की वो आवंटित स्कूल में बच्चों को लेकर पहुंचे। जिससे मौके पर ही उनका दाखिला कराया जाये।