मकर संक्रांति: हरिद्वार में स्नान के लिए लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी
हरिद्वार जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के पर्व को लेकर नई एडवाजरी जारी की है. इसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.
![मकर संक्रांति: हरिद्वार में स्नान के लिए लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी RTPCR negative report has to bring for ganga snan in haridwar on makar sankranti ann मकर संक्रांति: हरिद्वार में स्नान के लिए लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/27205652/haridwar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरिद्वार. मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान का खासा महत्व है. यही वजह है कि इस मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने सख्ताई बरती है. मकर संक्रांति के पर्व को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने एडवाजरी जारी कर दी है. मकर संक्रांति के पर्व को कुंभ का स्नान नहीं माना जा रहा है, इसीलिए इसे मेला प्रशासन की बजाय जिला प्रशासन इसकी व्यवस्थाओं में जुटा है.
आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के पर्व को लेकर नई एडवाजरी जारी की है. इसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. एडवाइजरी के तहत बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. यही नहीं जिला प्रशासन ने अन्य श्रद्धालुओं से भी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने की उमीद जताई है.
बता दें कि कोरोना के बाद गंगा स्नान का यह पहला बड़ा पर्व होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को आने की छूट दी जा रही है. हालांकि इस दौरान प्रशासन ने कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. कोरोना काल में इससे पहले जितने भी स्नान हुए हैं उन सब को स्थगित किया जा चुका है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. धर्मशाला व होटलों और अन्य के लिए भी नई एडवाइजरी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सोमवार को मिले सिर्फ 156 नए मामले
बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जीवित पक्षियों के आयात पर लगाई रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)