लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के मामले नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. योगी सरकार कोरोना की जांच को बढ़ाने के आदेश दे रही है, लेकिन राजधानी लखनऊ में इसके उलट ही तस्वीर सामने आ रही है.
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं किया जा रहा है. दरअसल, अस्पताल का आरटीपीसीआ जांच करने वाला स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस कारण यहां आरटीपीसीआर जांच का काम रुक गया है. ये हाल लोकबंधु अस्पताल का ही नहीं है. राजधानी के दूसरे कुछ अस्पतालों में भी आरटीपीसीआर जांच का काम रुक गया है. ये हाल तब है जब लोकबंधु को कोविड अस्पताल बनाया गया है.
लखनऊ में कोरोना से 37 लोगों की मौत
राजधानी में कोरोना के रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से 37 लोगों की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें: