हापुड़, प्रदीप भट्ट: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ में यूपी ग्राम विकास बैंक के चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. चुनाव के दौरान युवकों ने उपद्रव किया. उपद्रव करने वाले लड़कों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आई और एसपी हापुड़ संजीव सुमन ने युवक की पिटाई कर दी. मतदान स्थल के बाहर एसपी हापुड़ संजीव सुमन ने उपद्रवी लड़के को तमाचे जड़े. चुनाव को शांतिपूर्वक सफल कराने में हापुड़ पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिखी. बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में खड़े प्रत्याशी के समर्थकों की पिटाई हुई है.
पुलिस ने दी हिदायत
पिलखुआ में यूपी सहकारी बैंक के चुनाव के दौरान हंगामा हो गया. चुनाव के दौरान एक पक्ष के कुछ युवा लड़के उपद्रव कर रहे थे. पुलिस ने लड़कों को काफी हिदायत भी दी, लेकिन लड़के नहीं माने और बाइकों से रोड पर चक्कर लगाने लगे. इस दौरान युवकों ने जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस ने युवाओं को हंगामा करने से रोका तो युवक और उग्र हो गए.
एसपी ने की पिटाई
इस दौरान मौके पर एसपी हापुड़ संजीव सुमन भी मौजूद थे. हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और एसपी हापुड़ संजीव सुमन ने उनकी पिटाई कर दी. एसपी हापुड़ ने युवक को कई तमाचे जड़े, जिसके बाद धौलाना थाना प्रभारी महावीर सिंह मौके पर आ गए और लगे हाथ उन्होंने भी लड़के को तमाचे जड़ दिए.
यह भी पढ़ें: