UP News: तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने बवाल, दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस कर्मियों से भी की बदसलूकी
यूपी के कौशांबी में तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने शिकायतकर्ता और अवैध अतिक्रमणकारी आपस में भिड़ गए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
![UP News: तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने बवाल, दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस कर्मियों से भी की बदसलूकी Ruckus in front of revenue team reached to remove illegal possession from pond two sides clashed misbehaved with police personnel too ANN UP News: तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने बवाल, दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस कर्मियों से भी की बदसलूकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/2cbe2029d3bc40aedfbfc88462510cf21666322016077449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी के कौशांबी में तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने ही बवाल हो गया. शिकायतकर्ता और अवैध अतिक्रमणकारी आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर मारपीट हो गई. पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई.
बवाल बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने थाना प्रभारी को जानकारी दी. फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बवालियों को पकड़कर थाने उठा लाए. राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत पूरबशरीरा के अंतर्गत पुनवार गांव में 3 बिस्वा का एक तालाब है. तालाब में पूर्व प्रधान के भाई अशर्फीलाल ने कब्जा कर निर्माण कर रखा है. गांव के ही शिव बरन आदि ने अवैध कब्जे की शिकायत समाधान दिवस में की थी. शिकायत प्राप्त होने के बाद सदर एसडीएम प्रखर उत्तम ने राजस्व टीम भेजकर तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का फरमान जारी किया.
एसडीएम का आदेश पाते ही राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, लेखपाल सुरेंद्र चौरसिया व प्रशांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ बुधवार को जेसीबी लेकर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंच गए. टीन शेड गिराने की जानकारी जैसे ही अतिक्रमणकारियों को हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.
पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी
अतिक्रमणकारियों का कहना था कि शिकायतकर्ता शिव बरन आदि ने भी तालाब के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है. उनसे भी अवैध कब्जा हटवाया जाए. इस बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. उनके बीच गाली गलौज शुरू हो गई. देखते ही देखते गाली गलौज मारपीट में भी तब्दील हो गई. राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की.
मारपीट देख पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उपद्रवी उनसे भी भिड़ गए. आरोप है कि पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई.विवाद बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने पश्चिमशरीरा थाना अध्यक्ष भवानी सिंह को भी घटना की जानकारी दी. फौरन थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
वीडियो हो रहा है वायरल
इसके बाद वह बवाल कर रहे अतिक्रमणकारियों को पकड़ कर थाने उठा लाए. मारपीट एवं बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. यहां पर राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में राजस्व टीम तालाब से अवैध कब्जा हटवाने गई थी. वहां कुछ विवाद हो गया था, उन्होंने मारपीट की है. इसमें मुकदमा पंजीकृत है. जो सच्चाई सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड यात्रा आज, केदारनाथ और बद्रीनाथ में करेंगे पूजा-पाठ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)