Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं के हरकी पौड़ी पर पूजा अर्चना करने के बाद ब्रह्मकुंड पर नारेबाजी करने के दौरान हंगामा हो गया. हरकी पौड़ी पर नारेबाजी करने पर गंगा सभा के महामंत्री और दूसरे पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई. इस दौरान गंगा सभा के महामंत्री ने नारेबाजी कर रहे सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं को हरकी पौड़ी से बाहर जाने के लिए कहा, इस बात पर दोनों पक्षों में लंबी कहासुनी हो गई.


गंगा सभा के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को हरकी पौड़ी परिसर से बाहर नारेबाजी करने को कहा. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां आने से पहले सभी को अपनी राजनीतिक विचारधारा बाहर छोड़कर हरकी पौड़ी में प्रवेश करना चाहिए.


विरोध और नारेबाजी का स्थान नहीं है हरकी पौड़ी
तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि हरकी पौड़ी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने का स्थान नहीं है. वहीं सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने गंगा सभा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस के लोग ही गंगा सभा में पदाधिकारी हैं. इसलिए उन्होंने सुराज सेवादल को अपना कार्यक्रम करने से रोका है. उन्होंने कहा कि हम यहाँ पूजा करने आये थे. लेकिन पदाधिकारियों द्वारा हमारे साथ अभद्रता की गई लेकिन हम गंगा सभा के पदाधिकारियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे.


आस्था का केंद्र है हरकी पौड़ी
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है. कि ब्रह्मकुंड हरकी पौड़ी हमारी आस्था का केंद्र है. मां गंगा हमारी संस्कृति सनातनी परंपरा का आधार है और ब्रह्मकुंड मां गंगा का वह प्रमुख स्थल है. जहां देश-विदेश से लाखों करोड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. गंगा आरती करने आते हैं और अस्थि प्रवाह करने आते हैं. आज कुछ संस्थान के लोग हर की पैड़ी पर आए पूजा पाठ करते करते उन्होंने अपने हाथ से कुछ संस्थान की तख्तियां निकाली और ब्रह्मकुंड पर भाषण बाजी नारेबाजी शुरू कर दी और हमने उनको इसी काम को करने के लिए मना किया क्योंकि हर की पौड़ी पर सिर्फ और सिर्फ पूजा पाठ होती है.


भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक जन आंदोलन किया जाएगा तैयार
सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि सुराज सेवा दल मां गंगा गीता गायत्री और भ्रष्टाचारी अफ़सर विधायक नेता इनके खिलाफ पूरे प्रदेश में एक जन आंदोलन तैयार करेगा. सत्ताधारी विधायक से हर विधायक की विधानसभा मैं जाकर सुराज सेवादल जनचेतना रैली और परिवर्तन यात्रा निकालकर पूरे देश प्रदेश का दौरा करेगा और अगर सुराज सेवा दल के किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की बदतमीजी होती हैं. तो उस विधायक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Bihar Weather Forecast: प्रदेश में आज भी बारिश के आसार, कल से बढ़ सकती है ठंड, सिवान रहा सबसे ठंडा शहर, देखें अपडेट


UK Election 2022: कर्णप्रयाग विधानसभा सीट बन सकती है बीजेपी के लिए सिरदर्द, जानें पार्टी किसे दे सकती है यहां से मौका