Uttarakhand Hospital News: उत्तराखंड के रानीखेत के एक अस्पताल में प्रसूता के पति के साथ अभद्रता और नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. डॉक्टर पर आरोपों के बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया. मामले की जानकारी कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख को दी गई. मौके पर पहुंचे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने डॉक्टर के इस्तीफे की मांग भी की.


क्या है मामला?
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को पीएचसी ताड़ीखेत में भावना तिवारी की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. मां और नवजात शिशु को परेशानी होने पर रानीखेत अस्पताल लाया गया था. महिला के पति का कहना है कि शिशु की हालत बिगड़ने पर उन्होंने बच्चे को हायर सेंटर रेफर करने का आग्रह किया, लेकिन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कांता किरण पांडे भड़क गई. आरोप है कि डॉक्टर ने महिला के पति से अभद्रता भी की.


पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत से की. इसके बाद ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल परिसर पहुंच गए और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख प्रशासन को सूचित कर पुलिस बल तैनात किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. मामला बढ़ता देख संयुक्त मजिस्ट्रेट व तहसीलदार भी मोके पर पहुंचे.


वहीं अस्पताल के सीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि शिशु के पिता से कोई अभद्रता नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं.



ये भी पढ़ें:


PM Modi in UP: लखनऊ में पीएम मोदी, यूपी को देंगे 75 सौगात, 75 हजार परिवारों को सौंपेंगे घर की डिजिटल चाबी


आंदोलन के नाम पर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों पर डाला पेट्रोल, झड़प में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल