UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget 2023) के पांचवें दिन शुक्रवार को राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा की गई एक टिप्पणी के विरोध में अध्यक्ष के आसन के सामने (वेल में) आकर जमकर नारेबाजी की. सपा के सदस्यों ने स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे उपमुख्‍यमंत्री के विरोध में नारे भी लगाये. विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने नियम-56 के तहत स्वास्थ्य विभाग का मामला उठाते हुए कहा कि यूपी की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था खराब हालत में है और स्वास्थ्य महकमा वेंटिलेटर पर है.


शिवपाल यादव के जवाब में उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादियों पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ''समाजवाद से इनका कोई लेना देना नहीं है, ये नकली समाजवादी हैं, ये ढोंगी समाजवादी हैं, ये अराजकता फैलाते हैं.'' पाठक के इतना कहते ही सपा सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल (अध्यक्ष के आसन के सामने) में आ गये और उपमुख्‍यमंत्री और सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे. इस बीच उपमुख्‍यमंत्री ने भी सपा के खिलाफ बोलना जारी रखा. हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उप मुख्‍यमंत्री को बोलने से रोकते हुए बैठने का अनुरोध किया तो वह (पाठक) अपनी सीट पर बैठ गये.


इसके बाद भी कुछ देर तक सपा सदस्य नारेबाजी करते रहे. अध्यक्ष ने चेतावनी के साथ वरिष्ठ सदस्यों से अनुरोध किया तो सपा सदस्य अपनी सीट पर वापस लौट आये. इसके पहले अपने संबोधन की शुरुआत में ही शिवपाल यादव ने उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि ये पहले कांग्रेस में थे, फिर बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा सदस्य और राज्‍यसभा सदस्‍य बने और फिर भाजपा में आकर उपमुख्यमंत्री हो गये. यादव ने गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादियों पर पाठक द्वारा की गयी टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों आप अटल बिहारी वाजपेयी और दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलना सीखो, उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.


शिवपाल यादव ने ब्रजेश पाठक को छापामार मंत्री बताया
शिवपाल यादव ने ब्रजेश पाठक को छापामार मंत्री करार देते हुए कहा कि कोई इनकी सुनता नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा बजट खर्च हो गया होता तो बहुत सी समस्या हल हो गयी होती. गुरुवार को पाठक ने कहा था समाजवाद की परंपरा को जिन लोगों ने आगे बढ़ाया वे दुनिया छोड़कर गये तो उनके पास एक फटी धोती भी नहीं थी, लेकिन आज नकली समाजवादी जो लाल टोपी लगाकर अपने को समाजवादी कहते हैं.


शिवपाल के आरोपों पर उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अस्पतालों को लूट का अड्डा बना दिया गया था और चिकित्सकों से आधा पैसा लेकर उन्‍हें अस्‍पताल में नहीं आने की छूट दी जाती थी. पाठक ने कहा कि अब स्थिति बदली है और प्रतिदिन एक लाख 70 हजार मरीज आते हैं और प्रतिदिन पांच हजार मरीजों का ऑपरेशन होता है.


UP Politics: यूपी में किसानों को सीएम योगी का खास तोहफा, चुनाव के इस वादे पर लगाई मुहर


पिछड़े पावें सौ में साठ- शिवपाल
इस बीच शिवपाल के बयान पर हस्तक्षेप करते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि लोहिया ने हमेशा जाति तोड़ने की बात की, लेकिन आप लोग जाति की बात करते हैं. इस पर शिवपाल ने कहा कि लोहिया जी का नारा था- ''पिछड़े पावें सौ में साठ'' और हम सपा के लोग इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे.