Kashi Vishwanath Dham: द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक और भगवान शंकर के सबसे बड़े धाम काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं. वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम का 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण किया गया था. अब इसे 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में 24 घंटे तक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 13 दिसंबर शुक्रवार के दिन परिसर के 105 विग्रहों का पूजन होगा.
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से दो दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. इस दौरान 24 घंटे तक काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से रुद्राभिषेक का आयोजन होगा. इसके बाद अगले दिन मंदिर परिसर स्थित 105 विग्रह का पूजन होगा. इसी क्रम में आज से दो दिवसीय अनुष्ठान परिसर में शुरू हो रहा है. इसके अलावा विश्व की मंगल कामना के उद्देश्य से शुक्रवार के दिन वैदिक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस बीच काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को पूरे हो रहे 3 वर्ष के अवसर पर अलग-अलग कलाकारों द्वारा बाबा के दरबार में प्रस्तुति भी दी जा रही है.
बाबा के दरबार में पहुंचे हैं देश के जाने-माने दिग्गज
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य राजनीतिक हस्तियां, साथ-साथ फिल्म जगत, कला क्षेत्र से जुड़े लोग भी बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं. 13 दिसंबर 2024 को धाम के लोकार्पण को 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इस अवसर को देश सहित संपूर्ण विश्व के सुख समृद्धि की कामना के संकल्प के साथ ख़ास बनाया जा रहा है.
आपको बता दें कि, तीन साल पहले 13 दिसंबर 2023 को काशी विश्वनाथ धाम का पुनः लोकार्पण पीएम मोदी ने किया था. काशी विश्वनाथ धाम में कॉरिडोर के निर्माण होने के बाद काशी पहुंचने वाल श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. देश-विदेश से वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं में श्री काशी विश्वनाथ की प्रति गहरी आस्था है.
ये भी पढ़ें: निकिता सिंघानिया के घरवालों से पूछताछ से पहले जौनपुर के वकील बोले- 'कानून का हो रहा है दुरुपयोग'