Rudraprayag News: बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले के 25 लिंक मार्ग बंद, बद्रीनाथ और केदारनाथ NH भी बाधित
Uttarakhand News: रूद्रप्रयाग जिले में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण 25 लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं. इन मोटरमार्गो पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है जिस कारण यहां आवाजाही बंद हो गई.
![Rudraprayag News: बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले के 25 लिंक मार्ग बंद, बद्रीनाथ और केदारनाथ NH भी बाधित Rudraprayag 25 link roads closed due to rains and landslide Badrinath and Kedarnath NH also closed ANN Rudraprayag News: बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले के 25 लिंक मार्ग बंद, बद्रीनाथ और केदारनाथ NH भी बाधित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/bb673bb3ca29a5dd262dfbd4f644fd691660998897824369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand NH Closed: रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण 25 लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं. इन मोटरमार्गो पर भारी लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ है जिस कारण यहां आवाजाही बंद हो गई है. इनमें तीन राज्य मार्ग भी शामिल हैं. इसके अलावा केदारनाथ (Kedarnath) राष्ट्रीय राजमार्ग के तहसील के पास और बांसबाड़ा में ऊपरी पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. वहीं बद्रीनाथ हाईवे के नरकोटा और सिरोबगड़ में भी ऊपरी पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के चलते घंटों आवाजाही ठप रही.
जिले का 25 लिंक मार्ग बंद
पहाड़ों में एक बार फिर से बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. शुक्रवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले का 25 लिंक मार्ग बंद हो गया है. वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों पर बंद हो गये हैं. हालांकि राष्ट्रीय राजमार्गो पर आवाजाही शुरू हो गई है लेकिन जगह-जगह पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है.
ये मार्ग हुए बंद
बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत 4, लोनिवि ऊखीमठ के 6, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग के 6 और पीएमजीएसवाई के 8 सहित कुल 25 लिंक मार्ग बंद हुए हैं. इन मार्गो में तीन राज्य मार्ग भी शामिल है. लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग के तहत टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा राज्य मार्ग बंद पड़ा हुआ है. इसके अलावा सिंराई-नन्दवाण-भटवाड़ी, छेनागाड़-बक्सीर और रतनपुर-बैंड से अन्दरिया-खेड़ा मार्ग पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के चलते मार्ग बंद पड़े हैं.
लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अन्तर्गत गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-जाल-चैमासी और बांसबाड़ा-कणसिल-चन्द्रनगर-मोहनखाल राज्य मार्ग बंद पड़ा है. इसके अलावा कमसाल-जगोठ-गणेशनगर, कुसुमगाड़-आगर, ककोला-सीसौं और चन्द्रापुरी-गुगली मार्ग बंद हैं. पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग के तहत नगरासू-कोट-जसोली, नारी, गंगतल-बैंजी, बावई-चैकी-बरसिल और भौंसाल-कुंड-दानकोट मार्ग बंद है.
पीएमजीएसवाई जखोली के अन्तर्गत मुसाढुंग-पाली, कंडारा-धौला, तिलवाड़ा-सौंराखाल, अन्थोली-सिलगांव, कोट-लौंगा, बंदरतोली-मवाणगांव, थाती-बड़मा, तुनेटा-भणगा के साथ धद्दी-सेरा-बांसी मोटरमार्ग बंद है.
इन मार्गों पर हो रहा लैंडस्लाइड
राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ के नैल और बांसबाड़ा में ऊपरी पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो रहा है. यहां पर घंटों राजमार्ग बंद रहा और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं बद्रीनाथ हाईवे ऑल वेदर कार्य के बाद से जानलेवा बन गया है. राजमार्ग के श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच कई जगहों पर डेंजर जोन उभर आये हैं, जो बारिश होने पर सक्रिय हो रहे हैं. राजमार्ग के सिरोबगड़ के साथ ही नरकोटा और खांकरा के बीच पत्थर गिर रहे हैं जिससे राजमार्ग बंद हो रहा है. यहां भी राजमार्ग घंटो बंद रहा है, जिसे खोलने में राजमार्ग विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर बढा
पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है, जिस कारण नदी किनारे बसे लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में 20 से ज्यादा लिंक और राज्य मार्ग बंद पड़े हैं. तीन लिंक मार्गों पर ज्यादा लैंडस्लाइड के चलते खोलने में समय लग सकता है, जबकि अन्य मोटरमार्गो को जल्द खोल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लिंक मार्गो को खोलने के लिए विभागीय मशीने तैनात हैं.
UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)