Chardham Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) में डंडी-कंडी के साथ पुनर्निर्माण का काम करने वाले मजदूरों की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें ड्राइवर सहित आठ मजदूर सवार थे. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड (Rudraprayag- Gaurikund) के बीच काकडागाड़ के पास हुई. हालांकि राहत की बात यह रही कि गाड़ी नदी में नहीं गिरी वर्ना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था.

   दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF के जवानों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से सीएचसी अगस्त्यमुनि भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. 


 सोनप्रयाग से रुद्रप्रयाग की ओर एक बोलेरो मजदूरों को लेकर आ रहा था. इस दौरान अचानक कुंड से आगे कुछ ही दूरी पर काकड़ागाड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया. वहां से गुजर रहे किसी वाहन ने दुर्घटना की सूचना काकड़ागाड़ में लगे पुलिस बैरियर पर दी. इसके बाद SDRF के जवानों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.



'बेबी रानी मौर्य की ठाठ देखिए, कर्मियों से उतरवाए जूते के डिस्पोजल कवर', RLD ने वीडियो शेयर कर मंत्री पर लगाए आरोप


बोलेरो में करण सिंह (30 ), नारायण सिंह (23), कुशाल सिंह चन्द्र सिंह (52 ,) शूरबीर ( 38) राय सिंह और दर्शन लाल ( 52 ) सवार थे. वाहन दुर्घटना में चालक करण सिंह को साधारण चोटें आई हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि बाकी घायलों को अगस्तमुनि अस्पताल भिजवाया गया. उधर,  सीएचसी के डॉक्टर विशाल एवं डॉ हेमा ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है. घटना में सिर्फ दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. नारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि बाकियों को एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग के लिए रेफर किया गया है. 



Gyanvapi Masjid Survey का 40 फीसदी काम पूरा, हिंदू पक्ष के वकील बोले- अपने पक्ष में सारे साक्ष्य