Rudraprayag Latest News: रुद्रप्रयाग जनपद की हजारों की आबादी को जोड़ने के लिये अलकनंदा नदी (Alaknanda river) पर रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में बनाया गया पुल जर्जर हालत में है. भारी वाहनों के चलने से पुल में कंपन होने लगती है. पहले ही वर्ष 2013 की आपदा में पुल को काफी क्षति पहुंच चुकी है, लेकिन आज तक पुल ठीक नहीं हो पाया है. आये दिन भारी वाहनों के चलने से पुल की हालत जर्जर बन चुकी है और कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है. बता दें कि चारधाम यात्रा मार्ग के अलावा यह पुल यहां के हजारों की आबादी को जोड़ती है. 


निर्देशों का नहीं हो रहा पालन


रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के ऊपर कई दशकों पूर्व बनी पुल स्थित है. रखरखाव के अभाव में यह पुल जर्जर हो चुका है. लगभग 50 मीटर लंबे इस पुल को 16-17 जून 2013 की आपदा में भी काफी क्षति पहुंची थी. पुल पर एक वक्त पर एक ही वाहन चलाने के निर्देश हैं, लेकिन पुल पर एक साथ कई वाहन चलते हैं, जिससे पुल की स्थिति दिन-प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है.


 रुद्रप्रयाग जनपद की हजारों की आबादी इससे जुड़ी हुई है. वहीं चारधाम यात्रा का संचालन भी इसी पुल से होता है. केदारघाटी और केदारनाथ धाम को जोड़ने के लिये यही पुल निर्मित है. पुल के रखरखाव की मांग की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि पुल के दोनों छोरों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है और एक साथ में एक से दो वाहन को आर-पार कराया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:


Samastipur News: 40 साल की गूंगी महिला से रेप के बाद हत्या, उसी की साड़ी से फंदा बनाया और फिर जान ले ली


UP Politics: अखिलेश से नाराजगी के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की आजम खान से मुलाकात, जानिए- क्या होगा अगला कदम?