Char Dham Yatra News: केदारनाथ धाम की यात्रा 6 मई 2022 से और बद्रीनाथ धाम की यात्रा 8 मई से आरंभ हुई और अब अपने अंतिम चरण में है. इसी के साथ खबर आ रही है कि इस बार चार धाम यात्रा ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार उत्तराखंड में भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी है कि धामों को जोड़ने वाली सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं. खराब मौसम होने के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस वजह से यात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर घंटों तक जाम से जूझ रहे हैं.
मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग से खांकरा के बीच आए दिन करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम रोजाना ही लगता है. ऐसे में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली एंबुलेंस को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस भी काफी मशक्कत करने के बाद ट्रैफिक जाम को कंट्रोल कर पा रही है.
यह भी पढ़ें: Bharat Ratna Award: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
केदारनाथ में रोजाना आ रहे 15 हजार यात्री
आपको बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. एक-डेढ़ महीने के अंदर सभी चार धामों के कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को, जबकि बद्रीनाथ के कपाट 19 नवंबर को बंद होने हैं. मौजूदा समय में बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. आंकड़े बताते हैं कि अकेले केदारनाथ धाम में ही हर दिन 15 हजार के करीब तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में केदारनाथ और बद्रीनाथ तक पहुंचने के लिये यात्रियों को जाम सहित अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घंटों तक लगने वाले जाम से यात्री परेशान हैं.
भारी भीड़ की वजह से बढ़े रोजगार के अवसर
गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग से खांकरा की दूरी लगभग 15 किलो मीटर है. इस दायरे में आए दिन बद्रीनाथ हाईवे पर 4-5 किलो मीटर तक जाम लग रहा है. हाईवे पूरी तरह से यात्री वाहनों से भरा हुआ है. पहली बार हाईवे पर वाहनों की इतनी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि, यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से स्थानीय जनता काफी खुश है और लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं.
भूस्खलन के मलबे की वजह से पतला हुआ रास्ता
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मॉनसून सीजन में बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह हुए भूस्खलन का मलबा राजमार्ग पर गिरा हुआ है. इस मलबे के कारण राजमार्ग संकरा हो गया है. इस वजह से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ हाईवे के नरकोटा में राजमार्ग पर काम चल रहा है, जिससे यहां पर आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death: पिता के निधन के बाद अखिलेश यादव ने मुंडवाया सिर, दुख की घड़ी में चाचा शिवपाल भी दिखे साथ