Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में एक सप्ताह से रुक नहीं रही बर्फबारी, चारधाम यात्रा की तैयारियों में बनी बाधा
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही थीं लेकिन मौसम ने जिस तरह से अपना रूप बदला है वैसे में तैयारियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गया है.
Kedarnath Weather: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के केदारनाथ (Kedarnath) में बीते एक सप्ताह से मौसम खराब (Bad Weather) है और यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम साफ होने के बाद फिर शाम में बर्फबारी (Snow falling) शुरू हो जाती है. धाम में लगातार मौसम खराब होने के कारण यात्रा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. बता दें कि अप्रैल महीने से केदारनाथ की यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा संबंधी तैयारियों में प्रशासन लगा हुआ है लेकिन बर्फबारी ने उसमें खलल डाल दी है.
बता दें कि मार्च महीने में भी धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ धाम में रुक-रुककर बर्फबारी जारी है. धाम के अधिकांश हिस्सों समेत पैदल मार्ग से बर्फ को साफ कर दिया गया था, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण फिर से यहां बर्फ जमने लग गई है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहे हैं.
धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, काम में जुटे मजदूर वापस लौटे
धाम में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों को करने के लिए पहुंचे मजदूर लगातार मौसम खराब रहने के कारण नीचे भी लौट आए हैं. अब मौसम साफ होने पर मजदूर दोबारा केदारनाथ धाम जाएंगे. केदारनाथ मंदिर परिसर में चार से पांच फीट बर्फ जमी थी, जिसे मजदूरों ने साफ कर दिया था, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मंदिर परिसर में फिर से बर्फ जमने लग गई है. हेलीपैड से केदारनाथ में लगातार बर्फ की सफाई जारी है. यहां मशीनों के जरिए भी बर्फ को साफ किया जा रहा है. हालांकि इसके बाद एककबार फिर केदारनाथ पैदल मार्ग ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ दी है.
ये भी पढ़ें -
समाजवादी नेता के नेपाल का उपराष्ट्रपति बनने पर आई शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?