Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission, UKSSSC) और विधानसभा (Assembly) में बैकडोर से हुई भर्तियों (Recruitment) पर कांग्रेस (Congress) मुखर हो गई है. बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए घपलों की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है. रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) पहुंचे बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.
कांग्रेस ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने कहा कि घोटालों का सच लाने के लिए सरकार को सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि एसटीएफ (STF) सरकार के नियंत्रण में है और बड़े आकाओं पर हाथ नहीं डालेगी. नगर पालिका सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Government) सवालों के घेरे में है. उन्होंने वर्ष 2002 से सभी भर्ती घोटाला मामले की जांच कराकर दोषियों सजा देने की मांग की है. भंडारी ने कहा कि सीबीआई से निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा सकती है.
बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने दी धमकी
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा जाग गए हैं. देहरादून में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन से सरकार की चूलें हिल गई हैं. आने वाले दिनों में युवाओं का आंदोलन और भी बड़ा होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही यूकेएसएसएससी और विधानसभा में भर्ती घपले का विरोध कर रही है. कांग्रेस की मुखरता के कारण ही मामला उजागर हुआ और लोग सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता और बेरोजगारों का हित चाहती है तो शीघ्र मामले की सीबीआई जांच कराए. भंडारी ने चेतावनी दी कि कांग्रेस विरोध प्रदर्शन के साथ बड़े आंदोलन करने को भी तैयार है.