Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग के अस्पताल में गर्भवती की मौत, शौचालय में मिला नवजात का शव
Uttarakhand News: CMO ने कहा, अत्यधिक रक्त बह जाने की वजह से तड़के तीन बजे युवती की मौत हो गई, जबकि सुबह पांच बजे शौचालय में उसके नवजात बच्चे का शव पाया गया.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल (Rudraprayag District Hospital) में शनिवार को 18 वर्षीय एक अविवाहित युवती का अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से मौत हो गई, जबकि उसने जिस शिशु को जन्म दिया था उसका शव अस्पताल के शौचालय में पाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि युवती के रक्त में हीमोग्लोबिन कम था और अस्पताल को यह जानकारी नहीं दी गई थी कि वह गर्भवती है.
सीएमओ ने क्या कहा
रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी. के. शुक्ला ने कहा कि अत्यधिक रक्त बह जाने की वजह से अस्पताल के बिस्तर पर तड़के तीन बजे युवती की मौत हो गई, जबकि सुबह पांच बजे शौचालय में उसके नवजात बच्चे का शव पाया गया. शुक्ला ने कहा कि घटना की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. बता दें कि यह मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा मृत पैदा हुआ या पैदा होने के बाद उसकी मौत हुई.
लापरवाही के आरोप
बता दें कि मृतक नाबालिक युवती को इलाज के लिए लेकर उसकी मां अस्पताल पहुंची थी. इसमें अस्पताल पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि मां ने बदनामी के डर से उसके गर्भवती होने की बात छिपाई. डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसका इलाज शुरु किया. सुबह सफाई करते समय शौचालय में नवजात बच्चे का शव मिला.